नमस्कार मित्रो आप का स्वागत है हमारे इस पेज पर😊😎😐
प्रकृति nature.
आज कल हम हमारे कामों इतने व्यस्त हो गए है की हमे बाहर की दुनिया मे क्या चल रहा है वह हम स्मार्टफोन से पता लगा लेते है। मगर हम घर से बाहर प्रकृति के अनुभके लिए निकलते नहीं है। बस हम घर पर से काम पर ऑर काम पर से घर पे आते है । और हपते की छूती मे हम मूवी देखने सिनेमा घर मे जाते है। यातों घर पर टीवी या स्मार्टफोन से गेम या वीडियो देखते है। मगर हमे यह पता नहीं चलता की हप्ता कब गुजर गया और महिना कब बीत गया और एक साल नीला गया। कब गर्मी ,ठंडी ऑर बारिश की ऋतु आई और चली गई ।इस तरह हमारा पूरा जीवन एसेही गुजर जाता है। मगर इस सफर मे हम एक चीज भूल जाते हैं।
जो जीवन हमे मिला है वह रचयता की प्रकृति से मिला है । प्रकृति हमारा हर समय खयाल रखती है । मगर हम कभी भी प्रकृति को अनुभव ही नहींकरते । इस वजह से हमे पता भी नहीं चलता की क्या चल रहा है हमारे जीवन मे हम कभी कभार किधर से लमबे से चल के आते है ऑर गर्मी से थक के पेड़ की छाव के नीचे खड़े राहजते है ऑरउतने ने मे ही एक ठंडे पवन का जोखा आता है तो हमे ठंडा अनुभव होता है ऑर हमे राहत मिलती है। इस तरह प्रकृत अपने होने का अहसास कराती है । प्रकृति से हमे हवा ,पानी ,ऑर अन्न मिलता है। ऑर हमारा भरण पोषण भी करती है । इस तरह प्रकृति हमारे जीवन मे काम करती ।
प्रकृति के प्रकार
प्रकृति के प्रकार के बारे मे बताया जाए तों उसके प्रकार अनेकों है। वैसे तो प्रकृति व्याख्या करना बहुत मुस्किल है। मगर हम इसे सरल भाषा मे समजेगे हवा पानी आग आकाश ऑर अणु परमाणु बनी है प्रकृति हवा जो हमारी सासों के लिए जरूरी है वह हमे शीतलता भी देती है। पानी जिससे धरती पे अनाज उगता है वह हमे हमारी प्यास भी बुजता है । आग हम को खाना पकाने को तथा गर्मी देने का काम करती है । आकाश हमे बदलोसे बारिस देता है । अणु परमाणु वातावरण मे रासायनिक प्रक्रिया ओ के द्वारा हवा पानी आग उत्पन्न कार ने का काम करते है । यह प्रकृती का अधबुद्ध सयोजन है जो धरती पे अनाधि कल से मोजूद है । ऑर हमारी प्रकार से मदत करते है । हमे इनकी हरवक्त अवशक्त होती है । हमे प्रकृति का धन्यवाद करना चाहिए जो हमारा हमेशा ख्याल रखती है ।
प्रकृति हमारी माँ
हमारे लिए ब्रह्मांड मे रचयता ने प्रकृति का निर्माण किया है ।इस सुंदर प्रकृती मे हमे पशु ,पक्षी ,पहड़िया ,पेड़ ,नदी , सुंदर फूलो ,जिल ,सुनहरे समुंदर के किनारे ऑर हरे जंगल दिए है । हमे रोजमरा की जरूरतों के लिए इनकी जरूरत होती है । प्रकृति हमारा हर तरह से खयाल रखती है । जब भी हम तनाव मे होते है तो हम समुंदर के किनारे यातों सुंदर हरियाली वाली पहड़िया पे जाके बेटते हो हमारा तनाव दूर होजाता है। प्रकृति अपने सुनहरे आचल से हमे ढ़कर रखती है । प्रकृति हमारा हर समय खयाल रखती है । मगर हम नहीं समजते ।
प्रकृति से कैसे जुड़े ।
मित्रों हमे प्रकृति से जुड़ना चाहीये । इस मे हमारा अपना ही फायदा है हम जब प्रकृति के लिए कुछ करते है । तो उसकी जगह पे प्रकृति हमे अनेकों गुना ज्यादा ही फल देती है । जेसे की हम जमीन मे एक पेड़ का पौदा उगाते है तो वह पौदा बाडा हो के हमे फल और छाव देता है और धरती की शोभा बढाता है ।मित्रों हम अपनी खाली जमीन को बगीचा का रूप दे सकते है उसमे अच्छे अच्छे फूलों के पौदों को उगा के अपनी जमीन को एक सुंदर आकार देकर हरी भारी हरियाली तैयार कर सकते है। इसे हमे शुद्ध हवा का वातावरण और फूलों की ताजगी मिलती है । यह हमारे स्वास्थय के लिए अछा होता है । इस तरह हम पेड़ और पौदा उगाके प्रकृति से जुडने का काम कर सकते है ।
प्रकृति का हमारे जीवन क्या महत्त्व हैं! यहां कुछ मुख्य फायदे हैं।1.>> शांति और स्वास्थ्य. 🙂🤠
2,>> वायुमंडल की सुरक्षा.🙃😘
3.>> जैव विविधता.😘🙃
4>>.वायरल इंफेक्शन से बचाव 🤠👌
यह फायदे केवल कुछ हैं, प्रकृति के साथ सम्बंध बनाए रखने से हमारे जीवन को स्वस्थ और सुखमय बनाने में मदद मिलती है।
अगर हमारा यह ब्लॉग पसंद आए तो हमें फॉलो करे।