नमस्कार आपका स्वागत है हमारे इस पेज पर 😃😄😃
प्राकृतिक आपदा क्या है ?
मित्रों आई ये आज समजते है प्राकृतिक आपदा ओ के बारे मई समजते है । प्रयवर्णीय असंतुलन ऑर पृथ्वी की आंतरिक हलचल जब भयानक अविश्वशनीय रूप ले लेती है तो उसे प्राकृतिक आपदा कहते है । बाढ़ ,तूफान ,भूकंप ,सुनामी ,हिम संखलन ,ज्वालामुखी का फटना आदि घटनाओ कोTypes of natural disaster प्रकृतिक आपदा कहा जाता है ।जिन के प्रभाव से मानव जगत ऑर मानवीय संसाधन को बहुत हानी और नुकसान होता है ।
![]() |
Types of natural disaster |
मित्रों दुनिया मे हर इंसान टेक्नोलॉजी ,पैसाऑर ताकत के पीछे भाग रहा है । क्योंकि हरकोई ज्यादा से ज्यादा अपने आप को दुनिया मे नंबर 1 पोजिसन पे आना चाहता है । इस से दुनिया मे एक रेस चालू हो गई है। कौन पहले आगे निकलेगा । हम इंसान तेजी से पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनो को खत्म किए जा रहे है । हम तेजी से जंगलों का सफाया किए जा रहे है । ऑर नए शाहेरो के लिए नई जमिने तैयर किए जा रहे है ।ताकि हम वहा जमीन पे नई उची इमरते बनासके और नए उद्योग इस्तापित कर सके,नई सड़के ब्रिजों का निर्माण कर सके । हम धरती के गर्भ मे से क्रूड ऑइल तेल निकले जा रहे है । इन सभी कारणों के वजह से हमारी प्रकृति और पृथ्वी पर काफी भयावह तरीके से प्रभाव पड़ रहा है । मगर हम इंसान को इन सब बातों का कोई फर्क पड़ता नहीं है । हम अपनी मनमानी से इस पृथ्वी पर जो चाहे वह कर रहे है । पर जभी भी प्रकृति अपना रौद्र रूप लेती है तो हमे पता चलता है की हम प्रकृति के आगे कुछ भी नहीं है प्रकृति अपनी और से प्राकृतिक आपदाये भेजती है उसमे भूकंप , तूफान , सुनामी ,ज्वालामुखी का फटना ,गर्मियों मे लंबे समेय तक बारिश का ना होना ऑर इस वजह से सूखा पड़ना , ऑर किधर बहुत बारिश होने की वजह से बाड़ आना यह सभी Types of natural disasters in the earth.प्राकृतिकआपदाओ के सामने हम नदमस्तक हो जाते है ।
दोस्तों आजतक इस पृथ्वी पर कई बड़ी बड़ी प्राकृतिक आपदा ये आचूकी है । और हम इंसाननो ने इन आपदा ओ को जेला भी है । उनमे से महत्वपूर्ण दो आपदाओ को हम पढ़ कर समज ने की कोशिस कारेगे अब तक की इतिहास में जो दर्ज की गई सबसे बड़ी त्रासदी आपदा हो गई है इसके बारे में हम जानने की कोशिश करेंग
1 >पहली आपदा भूकंप
भूकंप एकTypes of natural disaster.प्राकृतिक आपदा है जो पृथ्वी की सतह के नीचे होने वाली प्रक्रिया के कांपने के कारण होती है। यह घटना तब होती है जब पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में एक दूसरे से टकराती हैं,और खिसकती रहतीं हैं या एक-दूसरे के ऊपर चढ़ जाती हैं। इससे होने वाली उत्पन्न ऊर्जा तरंगों के रूप में बाहर निकल ने का प्रयास करती है , जो सतह पर झटकों के रूप में महसूस होती हैं।भूकंप की तीव्रता को रिक्टरस्केल के पैमाने पर मापा जाता है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता जितनी ज्यादा होती है, उतना ही भूकंप अधिक विनाशकारी होता है। भूकंप के प्रभाव से इमारतें गिर जाने का खतरा बढ़ जाता हैं, सड़कों में दरारें पड़ती हैं, और जान-माल का भारी नुकसान होता है।
भूकंप के दौरान सुरक्षा के कुछ उपाय
1.तत्काल सुरक्षात्मक स्थान को ढूंढें;
यदि आप इमारत के अंदर कमरे मे है हैं, तो मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपें बचते हुवे सिर और गर्दन की रक्षा करें।
2.इमारत से बाहर न भागें:
भूकंप के दौरान इमारत से या घर के बाहर भागना खतरनाक हो सकता है क्योंकि गिरती वस्तुओं से आप को चोट लग सकती है।
3.खुली जगह पर जाएं:
यदि आप बाहर हैं तुरंत आप इमारतों, पेड़ों, और बिजली के खंभों से दूर एक खुली जगह पर चले जाएं। और अपने आप को जमीन पर सो जाए
इस दुनिया मे अभी तक सबसे शक्तिशाली भूकंप 22 मार्च 1960 मे चिली देश मे आया था । यह देश अमेरिका के पश्चिम तट पर एक रिबन की तरह फैला हुवा एक देश है। इस देश मे जो भूकंप आया था इस की तीव्रता रिक्तल स्केल पर 9.5 दर्ज की गई थी । कई गवों के गवों इस भूकंप मे तबाह हो गए थे और कई लोग मारे गए थे ।
दुनिया मे सबसे ज्यादा भूकंप प्रशांत महासागर के किनारे आते है जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है। दुनिया मे सब से ज्यादा भूकंप जापान देश मे आते है । जापान मे भूकंप आने की वजह ये है की यहा की जमीन की टेक्टोनिक प्लेटे बहुत ही अशांत है और यह एक अभिकेंद्रित सीमा बनती है ।जापान का भूकंप मॉनिटरिंग सिस्टम बहुत ही मजबूत है। हालकी जापान मे आने वाले भूकंपों की वजह से यहा के लोग पक्के घरों की जगह लकड़ी के बना के रहते है ।
भूकंप एक प्राकृतिक घटना है जिसे रोकना संभव नहीं है, लेकिन सतर्कता और सही जानकारी के साथ इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है।
2.दूसरी आपदा सुनामी
समुद्र के भीतर या उसके आस पास होने वाले बड़े विस्फोट के कारण से सुनामी की कई सो मीटर लहरे उत्पन्न होती है । इन मे सामील है समुद्र के भीतर बड़े भूकंप ,पहाड़ी भुस्खलन ,या आकाश से आने वाले उल्कापिंड टकराने के कारण सुनामी उत्पन्न होती है सुनामी प्रकृति का एक भयावह रूप है। यह जब भी आती है तो काफी जनहानी के नुकसान करती है। लोगों के घर बर्बाद हो जाते है और कई लोग मारे जाते है
इतिहास में सबसे बड़ी सुनामी के बारे में ।
दुनिया मे अब तक की सबसे बड़ी सुनामी 26 दिसंबर 2004 की सुबह को इंडोनेशिया मेआई थी। यह इतिहास की सबसे भयावह सुनामी आपदा थी । हिन्द महासागर के सब डकसन जॉन मे 9.1 की तीव्रता का भूकंप आया जिससे एक बहुत बड़ी सुनामी उत्पन्न हुई ,जिसने आचे प्रांत के समुद्रीय तटीय इलाकों के 800 किलो मीटर हिस्से को तबाह कर दिया और 6 किलो मीटर अंदर तक के इलाकों को जलमग्न कर दिया था इस से भारी जन माल का नुकसान हुवा था और हजारों लोग घर से बे घर हुवे थे । हजारों की संख्या मे लोग मारे गए थे । यह प्रकृति का काफी भयावह रूप था ।
सुनामी से बचने केउपाय
1.जब भी ऐसी त्रासदी आती है तो सरकार अपने द्वारा सुरक्षा सूचनाओं प्रारंभ कर देती है जितने भी सामुद्रिक तट के इलाके को सुरक्षित खाली करने का आह्वान करती है तो तुरंत के तुरंत खाली करदेना चाहिए।
2. भविष्य में सुनामी आए तो आप दरिया किनारे से दूरी बनाए और किसी लंबे ऊंचे स्थान पर जाकर अपने आपको सुरक्षित करना चाहिए।